फर्जी रेप केस के नाम पर BJP नेता ने वसूले 30 हजार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, रातोंरात छोड़ दिया, छूटते ही फिर धमकी देना लगा नेता

Saturday, Oct 04, 2025-01:36 PM (IST)

नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी रेप केस बनाकर रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को नए बस स्टैंड स्थित जय श्रीराम ट्रैवल्स ऑफिस से भाजपा नेता छुट्टू महाराज उर्फ बृजेंद्र दुबे को 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी को रात में ही थाने से छोड़ दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को उसने पीड़ित के घर पहुंचकर शिकायत वापस लेने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में फिर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल धनारे कॉलोनी निवासी राजेश जैन को भाजपा नेता छुट्टू महाराज ने फोन कर अपने ट्रैवल्स ऑफिस बुलाया था। वहां पहुंचते ही उसे धमकाया गया कि एक महिला थाने में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज है। मामले से बचने के लिए दो लाख रुपए की मांग की गई। इस दौरान महिला पूना बाई चौधरी और संदीप राजपूत भी मौजूद थे। राजेश ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और अधिवक्ता संघ को दी। पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही राजेश ने 30 हजार रुपए आरोपी को दिए, टीम ने मौके पर छुट्टू महाराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2022 में भाजपा के टिकट पर मुशरान वार्ड से पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है।

PunjabKesari, Fake Rape Case, BJP Leader, Brijendra Dubey, Chhuttu Maharaj, Narsinghpur News, Madhya Pradesh Politics, Corruption Scandal, Extortion Case, Police Action, Political Controversy, Congress Reaction

थाने से मिली स्पेशल राहत’ के बाद फिर धमकी
पुलिस ने गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को थाने से छोड़ दिया। अगले दिन आरोपी पीड़ित के घर पहुंच गया और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि छुट्टू उर्फ बृजेंद्र महाराज, संदीप राजपूत और पूना बाई चौधरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

कांग्रेस ने साधा निशाना.. ‘भाजपाई हर गोरखधंधे में शामिल
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरोपी के रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया। कांग्रेस ने लिखा कि ‘मध्यप्रदेश में भाजपाई जो ना करें, वही कम है। हर गोरखधंधे में कहीं ना कहीं कोई भाजपाई शामिल मिल ही जाता है’ नरसिंहपुर में भाजपा नेता छुट्टू महाराज को रेप केस में फंसाने के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सत्ता के संरक्षण में नेताओं ने वसूली को हथियार बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News