शिवराज सिंह ने महिलाओं और किसानों को दी बड़ी सौगात, कर दी ये बड़ी घोषणाएं
Monday, Oct 06, 2025-06:23 PM (IST)

भोपाल : केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के बिलकिसगंज स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए और जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और विभागीय प्रदर्शिनियों का अवलोकन भी किया। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीवन का वास्तविक अर्थ जनता और समाज की सेवा में है। उन्होंने सभी माताओं और बहनों को अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने का आह्वान किया और कहा कि अगर कोई बीमारी मिले तो उसका पूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना' और ‘लखपति दीदी अभियान' के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और स्व-सहायता समूहों को इस दिशा में मजबूत माध्यम बनाया जाएगा। कृषि और गरीब कल्याण से संबंधित योजनाओं पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में अब तक 19 लाख पक्के मकान दिए जा चुके हैं। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई गरीब कच्चे घर में न रहे, हर जगह बिजली पहुंचे और हर गरीब को सम्मानजनक जीवन मिले। किसानों के फसल नुकसान की स्थिति में उचित सर्वे कर फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े लक्ष्य तय किए। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि सीहोर जिला पूरी तरह टीबी मुक्त हो। इसके लिए डॉक्टरों की टीम सर्वे कर रही है और मरीजों को मुफ्त दवाई एवं पोषण उपलब्ध कराया जाएगा। अब तक 500 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 90 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। मंत्री ने जनता से टीबी अभियान में सहयोग करने की अपील की और कहा कि सामूहिक प्रयास ही जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त बना सकता है।