अनाथ समझकर जिसे घर लेकर आए! उसी ने की शर्मनाक हरकत! फुफेरे भाई ने कुरकुरे का लालच देकर 5 साल की बच्ची से की हैवानियत
Tuesday, Oct 07, 2025-01:53 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मासूम के साथ हैवानियत की कोशिश उसके ही फुफेरे भाई ने की गनीमत रही कि ग्रामीणों की नजर पड़ गई और एक मासूम शर्मनाक घटना का शिकार होने से बच गई है। घटना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल घटना जिले छैगांवमाखन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम में 5 वर्षीय मासूम बच्ची को उसका 22 वर्षीय फुफेरे भाई ने कुरकरे की लालच देकर खेत ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा तभी बच्ची शोर मचाते हुए रोने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण युवक पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला ग्रामीणों ने बालिका को उसके घर लेकर पहुंचे और परिजनों को घटना बताई। जिसके बाद पीड़िता के साथ उसके परिजन थाने पहुंचे।
पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म प्रयास में केस दर्ज
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार सुबह गांव के पास के खेत से गिरफ्तार कर लिया
जिस अनाथ भांजे को मामा ने दिया था सहारा उसी ने शर्मनाक हरकत
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक रिश्ते में बच्ची का फुफेरा भाई है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। बच्ची के पिता यानी आरोपी के मामा ने ही उसे अपने घर में सहारा दिया था। लेकिन उसी युवक ने मासूम के साथ यह शर्मनाक हरकत करने की कोशिश की।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी दरिंदगी करने की हिम्मत न कर सके।