भोपाल में इनोवा कार से 5 क्विटंल गौमांस जब्त, गौ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना
Saturday, Oct 04, 2025-02:28 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर 5 क्विंटल गौमांस मिलने से हड़कंप मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात यह गौमांस एक इनोवा कार से बरामद किया है। घटना गणेश मंदिर के नज़दीक हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने वाहन को घेरकर तलाशी ली और भारी मात्रा में मांस मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार जब्त कर ली है और कार चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद मांस को फॉरेंसिक लैब में भेजकर यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है कि मांस वास्तव में गौमांस है या नहीं। फिलहाल जांच जारी है।
बजरंग दल के जिला संयोजक और स्थानीय कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह एक संगठित गौतस्करी रैकेट का हिस्सा है जो लंबे समय से भोपाल और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो यह मांस शहर के बाहर भेज दिया जाता। संगठन ने प्रशासन से पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हबीबगंज थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति हिरासत में है और बरामद मांस की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ गोवंश वध निषेध सम्बन्धी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए सरकारी जांच जारी रहेगी।