भोपाल में गजब नजारा, चालान काटने वाली “पुलिस” के खुद कटे चालान, हेलमेट न पहनने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन...

Monday, Oct 06, 2025-10:04 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):आम जनता पर कार्रवाई करने वाली पुलिस पर खुद कार्रवाई हो गई है। जी हां ये रोचक खबर जिला भोपाल से हैं जहां पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस के खुद के चालान कट गए। पुलिस वालों पर ये कार्रवाई हुई है हेलमेट न पहनने को लेकर, DGP  की सख्ती के बाद और नियमों की अनदेखी पर पुलिस वालों के चालान काटे गए।

DGP  की सख्ती के बाद पुलिस वालों पर हुआ एक्शन...

PunjabKesari

पुलिस वाले पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने बिना हेलमेट पहने  जा रहे थे तो उनके चालान काटे गए ... जिनकी गाड़ी पर पुलिस का टैग लगा हुआ था या पुलिस लिखा हुआ था उनके भी चालान काटे गए और जो  पुलिस वाले वर्दी में भी में थे उनके भी चालान काटे गए।

PunjabKesari

यातायात एडिशनल डीसीपी बसंत कुमार कौल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर राजधानी भोपाल के 8 प्वाइंटों पर पुलिस सुरक्षा को देखते हुए पुलिस वालों के हेलमेट चेक किए गए...जिनके पास यह हेलमेट नहीं पाए गए उनके भी चालान काटे गए।

यातायात नियम सबके लिए बराबर- एडिशनल डीसीपी

यातायात एडिशनल डीसीपी का कहना है कि  आम जनता के साथ-साथ पुलिस परिवार भी उनकी जिम्मेवारी है..कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सीट बेल्ट लगाए जाते हैं और हेलमेट पहने जाते हैं..इसी सिलासिले में पुलिस कर्मियों के भी चालान काटे जा रहे हैं... और उन्हें हिदायत दे जा रही है कि हेलमेट पहन के ही चले..अगर आम जनता  हेलमेट जरुरी है तो पुलिस भी नियमों के पालन से अछूती नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News