भोपाल: कार में ले जाया जा रहा गाय का कटा सिर और मांस, बजरंग दल ने पकड़ा!
Monday, Oct 06, 2025-12:15 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने ढाबा पर खड़ी एक कार से मांस बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, मांस कार में रखा गया था और इसे लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया।
मौके पर पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और मामले की गहराई से जांच की मांग की। पुलिस फिलहाल मांस के स्रोत और कार में रखे जाने के पीछे की कहानी की जांच कर रही है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मामला गंभीर है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।