पुलिस हाउसिंग बिल्डिंग के पास बोरे में टुकड़ों में मिली लाश, फैली सनसनी
Tuesday, Oct 07, 2025-09:05 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल कोलार डी-मार्ट के पास पुलिस हाउसिंग के जर्जर मकान के नजदीक खाली प्लॉट पर भरे पानी में एक सड़ी गली बॉडी बरामद हुई है। लाश मिलने के बाद कोलार थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोलार थाना पुलिस को दी गई। यह शव किसका है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस को कंस्ट्रक्शन साइट पर मानव अंगों के टुकड़े मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पानी में एक पैर मिला, उसके पास ही एक बोरे में मानव अंगों के अन्य टुकड़े मिले। बोरे के पास ही गड्ढे में पानी भरा हुआ है, जिसे मोटर से खाली करवाया जा रहा है। पुलिस शव के बाकी हिस्सों तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि लाश के साथ बोरे में पत्थर भरे थे जिसकी वजह से बोरा पानी में लंबे समय तक डूबा रहा। लाश को देख कर अनुमान लगाया जा रहा कि लाश लगभग 20 दिन पुरानी हो सकती है।