बेरोजगारी या कुछ और, MP में आरक्षक बनने के लिए MBA, MTech और PhD वाले भी लाइन में, दसवीं पास है योग्यता,9 लाख हैं आवेदन
Tuesday, Oct 07, 2025-05:32 PM (IST)

(डेस्क): मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होने जा रही है और इस भर्ती के लिए युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। हर कोई इसमें सफल होकर खाकी शरीर पर पहनना चाहता है। लेकिन इस भर्ती का रोचक पहलू सामने आ रहा है। वो ये है कि आरक्षक बनने के लिए MBA, एमटेक और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके लोग भी आवेदन कर चुके हैं। परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास है, लेकिन अब इसे बेरोजगारी की मार कहें या कुछ और बड़ी-बड़ी डिग्रियों वाले भी इस भर्ती के लिए कूद चूके हैं।
MBA, एमटेक और पीएचडी की डिग्री वाले भी कतार में
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब तक 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके है। पद मात्र 7500 हैं लेकिन आरक्षक बनने के लिए एमबीए, एमटेक और पीएचडी वाले भी ताल ठोक चुके हैं।प्रोफेशनल डिग्रीधारी भी इस मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहते हैं। लिहाजा अभ्यर्थी 8 अक्टूबर तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे और ये परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल कांस्टेबल बनने के लिए जहां दसवीं पास युवा पसीना बहाते नजर आएंगे वहीं, मास्टर्स और डॉक्टर्स भी पूरे दम के साथ कोशिश करेंगे।