MP में हम 100 फीसदी सरकार बनाने जा रहे-जीतू पटवारी, अपने आसपास महसूस करना बदलाव हो रहा है!

Sunday, Oct 05, 2025-03:32 PM (IST)

(डेस्क): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामूहिक नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रही है क्योंकि हमको बीजेपी को सत्ता से हटाना है। इसके लिए कांग्रेस को एक साथ होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इसके साथ ही जीतू ने कहा कि हमने संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की है क्योंकि राहुल गांधी ने नवाचार के तहत ये प्रक्रिया अपनाई है। पहले स्थानीय स्तर के नेताओं को चयन का अधिकार होता, लेकिन अब कार्यकर्ताओं की भी इसमें भागीदारी हैं।  

PunjabKesari

लेकिन इस बदलाव से कई सवाल भी उठे जो हमारे साथियों ने हमसे किए हैं,  इन सवालों को स्वीकार करना भी मेरा दायित्व है क्योंकि मैं अध्यक्ष हूं।  मेरे पास अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी है,  लेकिन मैं बता दूं कि  हमारा सामूहिक नेतृत्व  है।

हम बीजेपी के आदमियों से  सवाल पूछते हैं तो वो  सही जवाब नहीं देते। भाजपा और भाजपा का जनसंपर्क बातों को ऐसे प्रदर्शित करता है कि कुछ न होते हुए भी कांग्रेस में कुछ विवाद चल रहा है । कांग्रेस के नेता सकारात्मक बातें बोलते है लेकिन बीजेपी वाले उसको दूसरी ओर मोड़ देते है और कलह पैदा करने की कोशिश करते हैं।

जीतू ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि इस बार 100 फीसदी कांग्रेस सरकार बनेगी,आप अपने आसपास महसूस करना कि लोगों में परिवर्तन हो रहा है  कि नहीं।  आपके घर महंगाई की मार है, किसानों को परेशानी या कोई भी दिक्कत है इसके लिए सिर्फ और सिर्फ बीजेपी दोषी है। इतने सालों से बीजेपी राज कर रही है क्या 20 से 22 सालों की सरकार कम होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News