रिसॉर्ट और क्लब में हो रही थी शराब पार्टी, पहुंच गई पुलिस, इस हाल में मिले युवक-युवती कि सभी रह गए हैरान

Monday, Oct 06, 2025-06:08 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल के खजुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार देर रात अवैध शराब परोसने के आरोपों पर तीन प्रमुख क्लब और रिसॉर्ट्स पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने मोक्ष क्लब, क्लब कबाना और वायु रिसॉर्ट में एक साथ दबिश दी और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

PunjabKesari, Bhopal News, Khajuri Police, Illegal Liquor, Moksh Club, Club Cabana, Vayu Resort, Liquor Raid, Excise Act, Madhya Pradesh News, Police Action, Night Party Raid, Crime News, MP Breaking News

देर रात छापेमारी, मचा हड़कंप
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि इन क्लबों में बिना लाइसेंस के देर रात तक शराब पार्टी चल रही है। सूचना की पुष्टि के बाद रविवार रात करीब 11 बजे खजुरी पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही क्लबों में अफरा-तफरी मच गई।

मोक्ष क्लब से विदेशी शराब जब्त
मोक्ष क्लब में छापेमारी के दौरान पुलिस ने संचालक समेत दो ग्राहकों को हिरासत में लिया। क्लब में विदेशी ब्रांड की शराब परोसे जाने का खुलासा हुआ है। वहीं, क्लब कबाना और वायु रिसॉर्ट से भी शराब की बोतलें और पार्टी सामग्री जब्त की गई।

चार ग्राहक और तीन संचालक पर केस दर्ज
पुलिस ने तीनों क्लबों के संचालकों और चार ग्राहकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। खजुरी थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। आगे भी किसी भी स्थान पर बिना लाइसेंस शराब परोसने या अवैध पार्टी आयोजित करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News