CM हाउस के पास मची सनसनी! गुना के युवक ने खुद पर केरोसिन छिड़क की आग लगाने की कोशिश,रोते बोला- SP और TI कर रहे प्रताड़ित

Monday, Oct 06, 2025-04:18 PM (IST)

(भोपाल):भोपाल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की। जानकारी में मुताबिक गुना पुलिस से प्रताड़ित होकर एक युवक ने सीएम हाउस के पास खुद  को जलाने की कोशिश की है।

PunjabKesari

सीएम हाउस के पास युवक ने शरीर पर केरोसिन छिड़क लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन इससे पहले कि कोई अनहोनी होती वहां पर मौजूद पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।  

गुना सिटी थाना कोतवाली पुलिस से प्रताड़ित है युवक

युवक का आरोप उसे sp और TI दोनों प्रताड़ित कर रहे हैं जिससे वो बहुत तंग आ चुका है। उसकी कोई नहीं सुन रहा है और वो बहुत परेशान है। हालांकि युवक खुद को आग लगाने वाला ही  था उससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान युवक ने चेतावनी दी है कि वो फिर से आत्मदाह की कोशिश करेगा और पूरे परिवार के साथ आएगा जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता। वहीं इस कांड के बाद सीएएम हाउस के पास सनसनी फैल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News