‘सेंट्रल जेल अधीक्षक हमें प्रताड़ित कर रहे हैं’.. महिला प्रहरियों ने CM से की ये मांग, बोलीं- हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं

Tuesday, Oct 07, 2025-02:50 PM (IST)

भोपाल: राजधानी की सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला प्रहरियों ने जेल अधीक्षक पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए ड्यूटी व्यवस्था में बदलाव की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में उन्हें लगातार दो शिफ्टों में कुल 8 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है, जिससे शारीरिक थकान, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह उत्पन्न हो रहा है।

महिला प्रहरियों ने संयुक्त आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री, जेल महानिदेशक और राज्य मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने स्पष्ट रूप से 6 घंटे की ड्यूटी की मांग रखी है ताकि पर्याप्त आराम और परिवार के लिए समय मिल सके। कई प्रहरियों के छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल वर्तमान व्यवस्था में संभव नहीं हो पा रही है।

इसके अलावा, महिलाओं ने जेल अधीक्षक पर पुरुष बंदी पॉइंट्स में उनकी तैनाती करने और नौकरी से हटाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की तैनाती उनके लिए जोखिम और असुरक्षा बढ़ाती है और कार्यस्थल पर असुरक्षित माहौल बनाती है। जेल मुख्यालय ने महिलाओं की शिकायत मिलते ही तुरंत संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी कर समाधान निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News