Cough syrup case : मौत से जूझ रहे बच्चों के लिए CM मोहन ने कर दिया बड़ा ऐलान

Tuesday, Oct 07, 2025-03:05 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में दूषित कोल्ड्रिफ सिरप से प्रभावित बच्चों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के 7 बच्चे और बैतूल के 2 बच्चे किडनी संक्रमण के कारण नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बच्चों के सम्पूर्ण इलाज का व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, कार्यालयीन दंडाधिकारी और चिकित्सकों की संयुक्त टीम को नागपुर के अस्पतालों में तैनात किया गया है, ताकि प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों के साथ सतत संपर्क में रहकर समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया है और अस्पतालों में इलाज की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम लगातार निगरानी रख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News