छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: योगिता का ये वीडियो आपको रुला देगा, मौत से चंद दिनों पहले घर में कर रही थी आरती
Monday, Oct 06, 2025-03:44 PM (IST)
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा की योगिता... जिसे पता नहीं था कि मामूली से सर्दी जुकाम की कफ सिरप उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगी। छिंदवाड़ा में कई बच्चों की तरफ जुकाम होने पर योगिता ने भी सिरप पी, कुछ ही दिन में तबीयत बिगड़ी, और फिर अस्पताल में मौत हो गई। योगिता अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है, जो उसकी मौत के कुछ ही दिन पहले का है।
इस वीडियो में योगिता घर में आरती कर रही है। लोगों के बीच खड़ी योगिता दोनों हाथों से ताली बजा रही है और जयकारे लगा रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ये वीडियो अपने फेसबुक पर डाला है।