कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा पहुंचे जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा, परिजनों से मिले, सरकार से की 1 करोड़ मुआवजे की मांग
Monday, Oct 06, 2025-03:59 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीली कफ सिरप पीने के बाद 14 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। मामले की संवेदनशीलता के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवारों से मिलने छिंदवाड़ा पहुंचे और सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही जीतू ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा भी मांगा, और कहा कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा दे सरकार।
बीते 33 दिनों में हुईं 14 बच्चों की मौतें
परासिया विधानसभा क्षेत्र में बीते 33 दिनों में 14 बच्चों की मौत हुई, जिनमें से 11 सिर्फ परासिया विधानसभा के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मौतों का कारण किडनी फेल बताया है, जबकि संदेह जहरीली कफ सिरप पर जताया जा रहा है।
जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को तुरंत स्वास्थ्य मंत्री, कमिश्नर और ड्रग कंट्रोलर से इस्तीफा लेने का आदेश देना चाहिए। उन्होंने हर परिवार को 1-1 करोड़ रुपए मुआवजे की भी मांग की।
पटवारी ने परिवारों से मुलाकात के बाद कांग्रेस द्वारा आयोजित अनशन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस दौरान जिले के सभी कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।