छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड की गूंज बुंदेलखंड तक, कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह ने उठाई आवाज
Tuesday, Oct 07, 2025-05:30 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : छिंदवाड़ा में कथित ज़हरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के मामले ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। अब इस मामले में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए बुंदेलखंड से विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
प्रथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मांग की है कि बुंदेलखंड, विशेषकर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी तुरंत कफ सिरप की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि “हर बार बुंदेलखंड को नजरअंदाज कर दिया जाता है। हमारे क्षेत्र के बच्चों की जान की कीमत भी बाकी जिलों जितनी ही है।”
हमारे बुंदेलखंड का भी रखें ख्याल-नितेंद्र सिंह राठौर
विधायक राठौर ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना के बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में सतर्कता बढ़ाई जा रही है, लेकिन अभी तक टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में ज़हरीले कफ सिरप की कोई जांच शुरू नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड को हमेशा आख़िरी में ध्यान में रखा जाता है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि टीकमगढ़ और निवाड़ी के मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों में बिक रहे कफ सिरप के सैंपल्स की तत्काल जांच की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। छिंदवाड़ा जैसी घटनाएं दर्दनाक हैं। लेकिन हम यह नहीं चाहते कि हमारे क्षेत्र में भी वैसा हो। सरकार से अपील है कि बुंदेलखंड को प्राथमिकता में रखकर तुरंत कार्रवाई करें।