PWD में इंजीनियर रहे जेपी मेहरा के घर पर लोकायुक्त का छापा, जांच में मिले कई अहम सबूत
Thursday, Oct 09, 2025-01:13 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व मुख्य अभियंता जेपी मेहरा के भोपाल स्थित मणिपुरम आवास पर गुरुवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और विभागीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। जानकारी के मुताबिक, मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने के आरोप हैं। इन्हीं शिकायतों की जांच के सिलसिले में लोकायुक्त की टीम आज सुबह पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और तलाशी शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, छापे के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में नकदी, प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज और मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है। जेपी मेहरा इसी साल फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल लोकायुक्त की टीम उनके आवास पर कार्रवाई जारी रखे हुए है।