अपने ही विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार रिश्वत ले रहा था बाबू, लोकायुक्त ने रंगे हाथों धर पकड़ा
Thursday, Oct 09, 2025-04:22 PM (IST)

मुरैना: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुरैना जिले के पोरसा जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू सतीश गोले को अपने ही विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, बाबू सतीश गोले ने जून महीने में रिटायर्ड सहायक लेखाधिकारी तेजनारायण नवरिया से अर्जित अवकाशों का भुगतान कराने के एवज में कुल 30 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की थी।
घूस की राशि में से पहले 10 हजार रुपये आरोपी को दे दिए गए थे। दूसरी किस्त लेते समय लोकायुक्त की टीम ने सतीश गोले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोरसा थाने में कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तारी और वैधानिक कार्रवाई जारी थी।