PWD के पूर्व अफसर के यहां लोकायुक्त का छापा, इतना पैसा निकला, मशीनें बुलानी पड़ीं, 3 करोड़ का सोना भी जब्त
Thursday, Oct 09, 2025-07:30 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के ठिकानों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त टीम ने भोपाल और नर्मदापुरम में कुल चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा, जिसमें करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।
मणिपुरम और बावड़िया कला से करोड़ों की संपत्ति बरामद
लोकायुक्त की जांच टीम ने मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगले से करीब ₹8.79 लाख नगद, ₹50 लाख के सोने-चांदी के जेवर, ₹56 लाख की एफडी, और अन्य बहुमूल्य दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं ओपल रेजेंसी, दाना पानी ए ब्लॉक स्थित फ्लैट से ₹26 लाख कैश, 2.6 किलो सोना (लगभग ₹3.05 करोड़ मूल्य), 5.5 किलो चांदी और कई प्रॉपर्टी दस्तावेज मिले हैं।
फैक्ट्री से भी बरामद हुए दस्तावेज
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेहरा की फैक्ट्री के.टी. इंडस्ट्रीज में भी छापा मारा गया, जहां से नकद राशि, दस्तावेज, कच्चा माल और तैयार पीवीसी उत्पाद बरामद किए गए। फैक्ट्री में मेहरा के बेटे रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी सामने आई है।
सोहागपुर के फार्महाउस से चौंकाने वाला खुलासा
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में स्थित मेहरा के फार्महाउस से 17 टन शहद, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 2 गौशालाएं, 2 मछली पालन केंद्र, 2 बड़े तालाब, और कृषि उपकरणों का बड़ा जखीरा मिला है। मेहरा और उनके परिवार के नाम पर Ford Endeavour, Skoda Slavia, Kia Sonet, और Maruti Ciaz जैसी लग्जरी गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया कि मेहरा ने करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां भोपाल, नर्मदापुरम और सोहागपुर में खरीदी थीं। सत्यापन के बाद आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(B) व 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिन ठिकानों पर छापे मारे गए
- ए-6, मणिपुरम कॉलोनी, बिट्ठल मार्केट, भोपाल
- ओपल रेजेंसी, ए ब्लॉक, फ्लैट नं. 508, दाना पानी, भोपाल
- के.टी. इंडस्ट्रीज, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, भोपाल
- ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर, जिला नर्मदापुरम
लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई फिलहाल जारी है, और मेहरा की कुल संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है।