MP में आने वाले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 8-9-10 अक्टूबर को खूब बरसेगा अंबर
Tuesday, Oct 07, 2025-11:16 PM (IST)

मौसम अपडेट( डेस्क): मध्य प्रदेश में लगातार मौसम के बदलते तेवर जारी है। बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो चुका है। पश्चिम-मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर स्थित गहरा दबाव कमजोर होकर एक दबाव में परिवर्तित हो गया है ।
MP के 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा, सिहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी समेत भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।