MP के 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, पोस्ट मानसून और पश्चिमी विक्षोभ ताबड़तोड़ बारिश के लिए एक्टिव

Monday, Oct 06, 2025-11:01 PM (IST)

मौसम (MP DESK): बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का झमाझम दौर शुरु हो चुका है। आने वाले दो दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर में पोस्ट मानसून से भी  जमकर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की और वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है

MP के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा, सिहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां सहित भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, सिंगरौली, में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News