शराब के नशे में कार में सो गया व्यापारी, 3 करोड़ का सोना चोरी, पुलिस ने चोरों को तो पकड़ा ही, व्यापारी की भी जांच शुरू, कहां से आया इतना सोना
Thursday, Oct 09, 2025-07:55 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल में पुलिस ने 3 करोड़ 45 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा किया है। मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक ज्वेलरी व्यापारी के कार में सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था। व्यापारी शराब के नशे में कार में ही सो गया था और चोरों ने मौका पाकर बैग गायब कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज़ कुछ दिनों में दो आरोपियों हरिश यादव और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 3 किलो 330 ग्राम सोना, 803 ग्राम चांदी और ₹4.50 लाख नकद बरामद किए गए हैं। बरामदगी की कुल कीमत करीब ₹3.45 करोड़ आंकी गई है।
कैसे हुआ पूरा मामला
6 अक्टूबर की रात न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर बीना से लौटते समय भानपुर के पास ढाबे पर खाना खाकर शराब के नशे में अपनी कार में ही सो गए। सुबह जब उनकी नींद खुली तो बैग गायब था। उन्होंने तुरंत निशातपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से छोला मंदिर क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि व्यापारी के पास इतना सोना कहां से आया और क्या सभी जेवर कानूनी रूप से खरीदे गए थे।