भोपाल में 1 करोड़ 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश, रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की के साथ एक महिला गिरफ्तार!
Monday, Oct 06, 2025-06:34 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): कोहेफिजा पुलिस और क्राइम ब्रांच भोपाल की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी, चार मोबाइल फोन और तीन चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।
घटना 29 सितम्बर की है, जब फरियादी कमल शोभानी, निवासी ओम नगर हलालपुरा, ने कोहेफिजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोसी आनंद पराशर के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में रखी कीमती ज्वेलरी चुरा ले गए हैं। शुरूआती जांच में फरियादी ने बताया कि घर में परिवार की महिलाओं की पहनी जाने वाली ज्वेलरी रखी थी।
शुरुआती जांच से गिरफ्तारी तक की कहानी
थाना प्रभारी कोहेफिजा और क्राइम ब्रांच भोपाल की संयुक्त टीमों ने सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहांबाद अनिल वाजपेयी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज और PSTN डेटा का विश्लेषण कर कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर चिन्हित किए गए।
इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की (पिता आत्माराम विश्वकर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुभाष नगर) और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूलते हुए घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताए।
गिरफ्तार आरोपी
1- रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की
2- एक महिला
फरार आरोपी
1- देवाशीष शर्मा उर्फ देवू (वर्तमान में केंद्रीय जेल भोपाल में बंद)
2-अंकित तिवारी (उम्र 24 वर्ष, निवासी सुभाष नगर)
3- अजय शाक्य उर्फ अज्जू (निवासी सुभाष नगर, डायमंड स्कूल के पास)
पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।