Gold Rate: दिवाली से पहले सोने की कीमत में आग, चांदी भी उछली – जानें आज का भाव
Wednesday, Oct 08, 2025-10:19 AM (IST)

भोपाल. त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सोना-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। करवाचौथ और दिवाली के साथ शादी का सीजन भी आने वाला है, ऐसे में लगातार बढ़ते दाम आम लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं। पिछले एक हफ्ते से गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
सोने के दाम (Gold Price Today – 8 अक्टूबर)
22 कैरेट सोना:
1 ग्राम – ₹11,230 (कल से ₹125 ↑)
24 कैरेट सोना:
1 ग्राम – ₹11,792 (कल से ₹132 ↑)
8 ग्राम – ₹94,336 (₹1,056 ↑)
10 ग्राम – ₹1,17,920 (₹1,320 ↑)
चांदी के दाम (Silver Price Today – 8 अक्टूबर)
1 ग्राम चांदी – ₹167 (कल से ₹1 ↑)
1 किलो चांदी – ₹1,67,000 (कल से ₹1,000 ↑)
मार्केट पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी मांग और ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। आने वाले दिनों में खरीदारों को और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।