घंटों पूछताछ में अफसर का छूट गया पसीना, 72 करोड़ का घोटाला आया सामने !
Wednesday, Oct 08, 2025-12:04 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए करीब 72 करोड़ के आबकारी घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब रफ्तार पकड़ ली है। दो आरोपियों राजू दशवंत और अंश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। अब तक पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं।
घोटाले का सच:
इंदौर के रावजी बाजार थाने में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की। इसके अलावा, आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भी तलब कर घंटों पूछताछ की गई। अधिकारियों के पसीने छूट गए और घोटाले की पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए।
72 करोड़ की धोखाधड़ी:
अभिषेक शर्मा, बलराम और जितेंद्र शिवरामे समेत कई ठेकेदारों की भूमिका जांच में सामने आई। आरोप है कि तत्कालीन सहायक आबकारी अधिकारी संजिव दुबे के कार्यकाल में रसीदों में फर्जीवाड़ा कर यह भारी घोटाला हुआ।
मास्टरमाइंड की संपत्ति पर नजर:
ईडी ने राजू दशवंत और अंश त्रिवेदी की संपत्ति का पता लगाया है। ये दोनों वर्तमान में उदयपुर में शराब कारोबार में सक्रिय हैं और वहां विला बनाकर किराए पर देने की योजना में भी थे।
अगला कदम:
अधिकारी की गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है। आरोपियों की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।