मानवता की मिसाल: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घायल लड़की को पीठ पर उठाकर पहुँचाया अस्पताल

Thursday, Oct 02, 2025-01:15 PM (IST)

जबलपुर। (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में यातायात आरक्षक जितेंद्र दुबे मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए एक घायल युवती को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल पहुँचाते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, आगा चौक क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर मौजूद यातायात आरक्षक जितेंद्र दुबे ने बिना समय गंवाए युवती को अपनी पीठ पर उठाया और नज़दीकी अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

PunjabKesariआरक्षक के इस कार्य को देखकर जबलपुर की जनता उनकी जमकर प्रशंसा कर रही है। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह जनसेवा में भी हमेशा आगे रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News