खंडवा मूर्ति विसर्जन घायलों से अस्पताल में मिले मंत्री विजय शाह,5-5 हजार रुपये के दिए चेक,कहा - सरकार आपके साथ खड़ी

Saturday, Oct 04, 2025-04:56 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र पाढर फाटा गांव में गुरुवार को माताजी के विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगो की मौत हो गई थी। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। घायलों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री विजय शाह जिला अस्पताल पहुंचे

PunjabKesari

मंत्री विजय शाह ने घायलों को पांच-पांच हजार रुपए के चेक दिए है और कहा कि इस दुःख के समय पूरी सरकार आपके साथ है। अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज बेहतर हो इसके निर्देश मंत्री विजय शाह ने वहां मौजूद डॉक्टरों को भी दिए है। मंत्री विजय शाह ने हादसे को लेकर दुख जताया है । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की ओर मृतकों के परिजनों को चार चार लाख ओर प्रधानमंत्री जी की ओर दो दो लाख रुपए की राशि दी गई है। हालांकि पैसे से जीवन की तुलना नहीं की जा सकती है। जो घायल है उनका बेहतर स्वास्थ्य हो सभी डॉक्टरों के अच्छे उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, गुरुवार को माताजी के विसर्जन के दौरान खंडवा जिले के पंधाना के ग्राम पाढर फाटा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से  बाद डूबने से 11 की मौत हो गई थी, वही हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News