खंडवा हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 11, माता प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नदी में गिरा था ट्रैक्टर
Thursday, Oct 02, 2025-09:26 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी): दशहरे के दिन खंडवा से एक बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। खंडवा में ट्रेक्टर ट्राली के नदी में गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और बाकियों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक नवरात्र उत्सव के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए नदी पर जाते हुए पुलिया पार करते ये दुखद हादसा हुआ।
ये घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जली गांव की है। मौके पर तलाशी अभियान चल रहा है और कलेक्टर के साथ ही प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। इस हृदय विदारक हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और उत्सव भी चीख-पुकार में बदल गया है। प्रशासनिक अमला घटना को लेकर सजग है।