खंडवा में पेट्रोल टैंकर की मरम्मत के दौरान चालक की दम घुटने से मौत, परिवार में कोहराम

Saturday, Sep 20, 2025-08:35 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी):  मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पेट्रोल टैंकर पर काम करते समय एक चालक की दम घुटने से मौत हो गई है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और जांच की मांग करने लगे, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। दरअसल घटना खंडवा शहर के पदमनगर थाना क्षेत्र के गुलशन नगर की बताई जा रही है। चालक अशफाक पिता अजीज 42 वर्ष शनिवार को टैंकर की मरम्मत कोरगला रोड़ स्थित एक सर्विस सेंटर पर करवा रहा था। अशफाक टैंकर के अंदर उतरकर रिपेयरिंग कर रहे थे। टैंकर में करीब एक फीट पानी भरा था। 

PunjabKesariइसी दौरान भीतर गैस बनने लगी, जिससे उनकी सांसें रुक गईं। जब तक साथी कर्मचारी उन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले 15 सालों से डेढ़तलाई स्थित अशोक मिश्रा के पेट्रोल पंप पर टैंकर ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे।

पत्नी, चार बेटियां, एक बेटा छोड़ गए अशफाक 

अशफाक अपने पीछे पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। परिवार के मुताबिक, इसी साल दो बेटियों की शादी तय थी। हादसे की खबर के बाद पूरे घर और इलाके में मातम छा गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। पदमनगर पुलिस मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News