बुरहानपुर में भारी बवाल! माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, मुल्तानी मुस्लिम उपद्रवियों पर धार्मिक हिंसा का आरोप 4 श्रद्धालु घायल, हिंदू संगठनों में उबाल

Wednesday, Oct 01, 2025-08:37 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह राठौड़): बुरहानपुर से धार्मिक तनाव वाली खबर सामने आई है जहा पर नवरात्र विसर्जन के दौरान जूलूस पर पथराव कर दिया गया! ज़िले के ग्राम नयाखेड़ा में नवरात्र विसर्जन के पावन अवसर पर माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि जब मुल्तानी मुस्लिम उपद्रवियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर पथराव कर दिया। इस अराजक हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और माता रानी की एक छोटी प्रतिमा भी खंडित हो गई।

PunjabKesari

घायल प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि “वो माता रानी की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जा रहे थे, तभी अचानक पत्थरबाज़ों ने हमला कर दिया।" जबकि दीपेश चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि जैसे ही प्रतिमा लेकर गली से निकले, “मस्जिद के मौलाना ने लाइट बंद कर दी और करीब 9 उपद्रवियों ने एकाएक हमला बोल दिया।” इस घटना के बाद घायलों ने नावरा चौकी पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराई है।

PunjabKesari

चौकी प्रभारी हेमेंद्र चौहान फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति पर काबू पाया। हिंदू संगठनों में घटना को लेकर बहुत आक्रोश है और वो लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

PunjabKesari

लेकिन मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शंकर चौहान ने कहा है कि – “उन पर पत्थर से हमला किया गया, पैर पर गंभीर चोट लगी है। अगर प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो हम उग्र आंदोलन और चक्का जाम के लिए मजबूर होंगे।” लिहाजा ग्राम नयाखेड़ा में माहौल गरम है और शासन-प्रशासन पर भारी दबाव बन गया है । इलाके में स्तिथि तनाव वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News