हिंदू संगठनों के विरोध के बाद एल्विश और अंजली अरोड़ा का शो रद्द, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप

Sunday, Sep 28, 2025-12:50 PM (IST)

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव में यू-ट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि ये दोनों कलाकार अश्लीलता फैलाते हैं और उनका कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। जिसके बाद अब एल्विश और अंजली का शो अंबिकापुर में कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें कि 27 सितंबर को एल्विश यादव होटल पर्पल आर्किड में तो 28 सितंबर को अंजली अरोड़ा सरगवां पैलेस में प्रस्तुति देने वाले थे। लेकिन भारी विरोध के चलते इनके कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। 
 
PunjabKesari

कितनी रखी गई थी फीस..
डांडिया पास की कीमत 800 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक रखी गई है। VVIP पास की कीमत 25,000 रुपए है, जबकि कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए अलग से 11,000 रुपए चार्ज लिया जा रहा है।

PunjabKesari

हिंदुवादी संगठनों ने दी चेतावनी
आपको बता दें कि हिंदुवादी संगठनों ने पहले ही एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के पुतले जलाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी। संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि डांडिया और गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों का यहां कोई काम नहीं। आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एल्विस यादव को करीब 17 लाख रुपए और अंजली अरोड़ा को 10 लाख रुपए देकर यहां बुलाया गया। विरोध के कारण आयोजन की तैयारी में संशय की स्थिति बन गई। लेकिन अब अंजली अरोड़ा और एल्विश यादव के शो को कैंसिल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News