स्कूल प्रबंधन ने कलावा और टीके का किया विरोध! अभिभावकों और हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा
Friday, Sep 26, 2025-03:58 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : शहर के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। पिछली बार स्कूल में एक शिक्षक पर एक स्टूडेंट से छेड़छाड़ का आरोप लगा था तो वही इस बार स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के अभिभावकों ने एक और आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों के कलाइयों में कलावा और माथे पर टीके का विरोध कर रहा है। कई बच्चों ने अपने माता-पिता से शिकायत की है कि, स्कूल में उनके बच्चों के कलाई से कलावा हटाने की कोशिश की गई है। इसी तरह माथे पर टीका लगाने से भी बच्चों को मना किया जा रहा है।
इसकी भनक जैसे ही कुछ हिंदूवादी संगठनों को लगी, वे स्कूल पहुंच गये। उन्हें अभिभावकों का साथ मिला और फिर हंगामा होने लगा। हंगामे और नारेबाजी की सूचना पाकर पंडरी पुलिस भी मौके पहुंची और फिर समझाइश दी। खबर लिखे जाने तक स्कूल में अभिभावकों का हंगामा जारी था।