सरकारी स्कूल में टीका और कलावा पर रोक? शिक्षक ने की हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां! मचा बवाल
Saturday, Sep 20, 2025-12:53 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल निवारी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक भवानीदीन अहिरवार ने छात्रों को कलावा और टीका लगाने से मना किया और हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
इस घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने छात्रों के साथ मिलकर सागर–कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जैसे ही जाम की सूचना प्रशासन को लगी, गढ़ीमलहरा थाना पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
अभिभावकों ने गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी को कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित आवेदन भी सौंपा है। वहीं, मौके पर पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अभिभावक ओमप्रकाश पांडेय का कहना है कि ‘हमारे बच्चों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। हम चाहते हैं कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।’ वहीं शिक्षा विभाग के ADPC का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।