गरबा में पकड़ा गया मुस्लिम युवक, हिंदुओं ने तिलक लगाया, प्रसाद खिलाया, फिर कराया ये काम

Tuesday, Sep 30, 2025-01:39 PM (IST)

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नवरात्रि के दौरान आयोजित एक गरबा कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब मुस्लिम समुदाय का एक युवक डांस करने पहुंच गया। आयोजन समिति और हिंदू संगठनों ने नियम तय किए थे कि गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा, इसके बावजूद युवक गरबा में शामिल हो गया।

PunjabKesari, Garba Event, Jagdalpur News, Chhattisgarh, Hindu Organization, Muslim Youth, Religious Tension, Navratri 2025, Rotary Club Event, Non Hindu Ban, Cultural Controversy, Hindu Muslim Issue

जानकारी के मुताबिक, रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सोमवार रात शाकिब नवाब नाम का युवक पहुंचा। वहां मौजूद सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और देवी की प्रतिमा के सामने ले जाकर माथे पर तिलक लगाया, जयकारे लगवाए, प्रसाद खिलाकर प्रणाम करवाया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नियमों के खिलाफ पहुंचा युवक
गरबा आयोजन समिति ने पहले ही साफ कर दिया था कि गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसको लेकर 21 सितंबर को बैठक हुई थी, जिसमें नियमावली तय कर पुलिस को भी सूचित किया गया था। समिति का कहना है कि उनका उद्देश्य धार्मिक माहौल को शुद्ध और सुरक्षित बनाए रखना है।

हिंदू संगठनों की सख्त चेतावनी
सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्य कुणाल चालीस गांवकर ने बताया कि नवरात्रि के दौरान बनाए गए सुरक्षा बल का काम है कि किसी आयोजन में अश्लीलता, फूहड़ता या गैर हिंदुओं की एंट्री न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी यदि ऐसे मामलों की जानकारी मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वक्फ बोर्ड की अपील
वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वे गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों से दूर रहें। उनका कहना है कि यदि किसी की धार्मिक आस्था मूर्ति पूजा में नहीं है तो ऐसे आयोजनों में शामिल होना उचित नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News