MP: 3 युवतियों से मिटाई हवस की प्यास, फिर अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल..
Wednesday, Sep 24, 2025-12:53 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके को हिलाकर रख दिया। यहाँ एक युवक ने तीन युवतियों को अलग-अलग समय और स्थान पर अपनी हवस का शिकार बनाया और उनके निजी पलों को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी आकाश पुत्र मुन्ना मकवाना ने टांडा थाना क्षेत्र में इन युवतियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया। उसने वीडियो रिकॉर्ड कर पीड़िताओं को डराने और धमकाने का काम किया। डर और भय के कारण पीड़िताओं ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विजय डावर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।