ग्वालियर में 53 साल के अधेड़ ने 27 की युवती से 6 साल तक मिटाई हवस की प्यास, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
Friday, Sep 26, 2025-06:49 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इलाके में हलचल मचा दी है। पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर 53 वर्षीय राकेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धमकाने के आरोप दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे लुभाकर छह साल तक शोषण किया और बाद में शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाते रहा।
पीड़िता भोपाल की रहने वाली है। वह कुछ समय पहले ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके में दर्जी ओली के पास स्थित एक किराए के कमरे में रहती थी। उसी दौरान भिंड जिले के गोहद बस स्टैंड के पास रहने वाले व्यापारी राकेश जैन उस से संपर्क स्थापित करने लगे। वह पहले प्यार का इज़हार कर के शादी और सुख-सुविधा का वादा करते रहे और फिर धीरे-धीरे उसका शोषण शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसने 14 जनवरी 2020 को एक अन्य युवक से विवाह किया, लेकिन आरोपी के दबाव और धमकियों के चलते उसे कई बार बुलाकर जबलपुर व ग्वालियर में शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। जब पीड़िता के पति को यह स्थिति पता लगी तो उनका तलाक हो गया। 2021 में तलाक के बाद आरोपी ने फिर नए वायदे कर के उसे ग्वालियर बुलाया और एक पान-पत्ते की दुकान के नीचे किराये का घर दिलवाया, जहां आरोपी समय-समय पर शारीरिक शोषण करता और मारपीट भी करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने 24 जुलाई 2025 को अंतिम बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए। जब उसने दूसरी शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उसे धमकाया और कहा कि वह किसी भी हाल में उसकी दूसरी शादी होने नहीं देगा, लगातार डर और प्रताड़ना सहते-सहते पीड़िता ने अंततः थाने का रुख किया और शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धमकाने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच के दौरान और भी तथ्य सामने आए तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।