MP: तहसीलदार बना गालीबाज! किसान से उलझते ही वीडियो हुआ वायरल, तुरंत निलंबन
Sunday, Sep 28, 2025-02:00 PM (IST)

मऊगंज। एमपी सरकार की बार-बार चेतावनी के बावजूद अधिकारियों के व्यवहार में बदलाव कम ही देखने को मिलता है। मऊगंज जिले से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें तहसीलदार खुद ही ‘गालीबाज’ बन गए।
तहसीलदार की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल
वीरेंद्र पटेल, मऊगंज के तहसीलदार, जमीन विवाद सुलझाने गनिगमा गांव पहुंचे। लेकिन मामला सुलझाने की जगह उन्होंने किसानों से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तहसीलदार एक किसान का कॉलर पकड़कर उसे गाली दे रहे हैं। किसान सुषमेश पांडे और कौशलेश प्रजापति ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने बिना वजह हाथापाई भी की।
सोशल मीडिया ने दिखाया सच
वहीं, वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो वायरल होते ही रीवा संभाग के कमिश्नर बी एस जमाोद ने तुरंत कार्रवाई की।
कमिश्नर ने चलाया ‘चाबुक’
आरोपी तहसीलदार वीरेंद्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वह मुख्यालय से अटैच रहेंगे और जीवन यापन के लिए निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।
मामला साफ दिखाता है कि अब अधिकारी केवल पद की ताकत के भरोसे नहीं रह सकते। सोशल मीडिया और निगरानी की वजह से आज हर अधिकारी की हर हरकत जनता के सामने आ सकती है।