MP के इस जिले में इंदौर से युवतियों को बुलाकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, किराए के मकान में गंदे काम का बड़ा भंडाफोड़!

Saturday, Sep 27, 2025-01:27 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार की सुंदरवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश परमार (उर्फ दीनू) को दो युवतियों के साथ पकड़ा है। मौके से नकदी, पांच मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्रियाँ भी जब्त की गईं।

पुलिस को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूचना मिलने पर टीम ने मकान की निगरानी की और पुख्ता रिपोर्ट मिलने पर छापा मारा — तब भीतर से यह पूरा सीन खुल गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित अक्सर लोकेशन बदलकर छोटे‑छोटे किराए के मकानों में बैठकर यह कारोबार चलाता था।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने हाल‑फिलहाल इंदौर से एक युवती को बुलाकर यहाँ काम करवाया था। सूत्रों का कहना है कि इसी युवती के माध्यम से अज्ञात ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। पुलिस ने बरामद सामान व मोबाइल की तफ्तीश शुरू कर दी है, ताकि नेटवर्क के और कड़ियाँ मिल सकें।

धार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार विरोधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना अधिकारी ने बताया कि दिनेश की पृष्‍ठभूमि भी जांच के दौरान शक के दायरे में आई — क्योंकि वह पहले भी इसी तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे गिरोह समाज के लिये जोखिम हैं और वे समय‑समय पर सक्रिय होते रहते हैं। इसीलिए स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत महिला‑थाना या नजदीकी पुलिस चौकी को दें। जाँच अभी जारी है और आगे अन्य लोगों की संलिप्तता की भी छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News