MP के इस शहर में धर्मांतरण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, आरोपी जब्बार खान का मकान किया ध्वस्त
Monday, Sep 15, 2025-12:51 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : मध्य प्रदेश के सीहोर में धर्मांतरण के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। ये कार्रवाई इसलिए भी बड़ी है क्योंकि सीहोर में नगर के इतिहास में पहली बार किसी धर्मांतरण के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निवासरत जब्बार खान कई वर्षों से इलाज के नाम पर भोली भाली जनता को गुमराह कर धर्मांतरण का कार्य करता था। इस बात की भनक बजरंग दल को लगी तो आरोपी जब्बार खान को रंगे हाथों धार्मिक उपदेश देते हुए पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाली थाना ने जब्बार खान के विरुद्ध धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जब्बार खान की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है और जब्बार खान जेल में है। जब्बार खान की पत्नी अभी भी फरार चल रही है।
जब्बार खान की अनैतिक गतिविधियों पर नगर पालिका ने कड़ा रुख अपनाया और जब्बार खान के घर पर पहले 15 दिन और बाद में 3 दिन का नोटिस चस्पा कर अवैध रूप से बनी पहली मंजिल ध्वस्त करने की चेतावनी जारी की। आज नगर पालिका प्रसाशन ने जबाबर खान के घर की पहली मंजिल को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की।