MP: युवती को रेलवे में नौकरी लगवाऊंगा कह कर पिता के दोस्त ने 2 साल तक बुझाई हवस की प्यास
Friday, Sep 26, 2025-03:44 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बागसेवनिया इलाके में रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पिता के परिचित ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने उससे दो साल तक शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके पिता का करीबी दोस्त था और अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। शुरुआती भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और दो साल पहले एक बार युवती को होटल बुलाकर पहली बार दुष्कर्म किया। इसके बाद इस संबंध का सिलसिला लगातार चलता रहा, लेकिन नौकरी का वादा पूरा नहीं हुआ।
डर और धमकियों के साये में रहकर पीड़िता चुप रही। उसने कहा कि आरोपी ने कई बार धमकाकर उसे किसी से बात न करने को कहा और अगर किसी को बताया तो जान से मारने की चेतावनी दी। हद पार करने पर पीड़िता ने आखिरकार अपने परिवार को पूरी बात बताई और परिवार के साथ थाने पहुंचकर आरोप दर्ज कराया।
क्षेत्रीय थाने के टीआई अमित सोनी ने पुष्टि की कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी ने पहले भी किसी के साथ ऐसे अपराध किए थे या नहीं। आरोपी रेलवे में क्लर्क के पद पर तैनात बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम बना दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार होगी।