दो पैग के झगड़े में बुझी ज़िंदगी: खुद के लिए कम पड़ी शराब तो दोस्त ने पत्थर से कुचला, फिर बेटी से की सौदेबाज़ी
Monday, Sep 22, 2025-09:11 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शराब के एक मामूली झगड़े ने यहां एक परिवार की ज़िन्दगी छीन ली — और हत्या के बाद घटनाएँ और भी चौंकाने वाली रहीं। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कंजर डेरा झडिया में 18 सितंबर की रात को जो हुआ, उसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार, 60 वर्षीय विद्या कंजर उस रात अमृत कंजर के साथ शराब पी रहे थे। थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ा और गुस्से में अमृत ने पास रखे एक पत्थर से विद्या के सिर पर कई वार कर दिए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक की बेटी श्रीदेवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावर ने हत्या के बाद उसे रास्ते में रोका और कहा कि वह 10 लाख रुपये दे देगा — और धमकी भी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसी तरह उसका भी बुरा हाल कर देगा। डर के मारे लड़की चुप रह गई। उसके बाद अमृत, अनारकली और कुसुमा मिलकर शव लेकर पुरानी कंजर डेरा वडेहरी में अंतिम संस्कार कर दिए।
सेवड़ा एसडीओपी ने घटनाक्रम की पुष्टि की है। जांच की शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने अमृत कंजर और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
यह कांड सिर्फ एक शराबी शाम का परिणाम नहीं — बल्कि उस घड़ी की समझदारी और संवेदनशीलता की कमी का भी आईना है। परिवार ने दुःख में दबाव और डर का सामना किया।