शराब पीकर आया कलयुगी बेटा, पिता ने किया सवाल, तो गला घोंटकर कर दी हत्या

Sunday, Sep 28, 2025-01:05 PM (IST)

सूरजपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराबी बेटे ने अपने ही पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पसला की है। शनिवार देर रात आरोपी युवक शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और विवाद करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने पिता दसरू सिंह पर हमला कर दिया और गमछे से गला दबाकर उनकी जान ले ली।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि आरोपी अक्सर शराब पीकर घर आता था और विवाद करता था। इसी आदत ने आखिरकार एक बड़ी त्रासदी को जन्म दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News