झगड़ रहे थे पड़ोसियों को समझाने गए बुजुर्ग की हत्या, गला दबाकर दी दर्दनाक मौत
Thursday, Sep 25, 2025-07:57 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पड़ोसी विवाद में बीच-बचाव करना एक बुजुर्ग को जान गंवाने पर मजबूर कर गया। 65 वर्षीय स्कूल बस चालक संतोष कुशवाहा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक दिलीप जाटव वारदात के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कैसे हुई वारदात
माधोगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा स्थित मरघट पहाड़ी इलाके में संतोष कुशवाहा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार रात उन्होंने मकान के दूसरे हिस्से से महिला अनिता जाटव की चीखें सुनीं। संतोष तुरंत वहां पहुंचे और देखा कि अनिता का झगड़ा दिलीप जाटव नामक युवक से हो रहा था। संतोष ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दिलीप आपा खो बैठा। गुस्से में उसने संतोष के साथ ही मारपीट शुरू कर दी और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
परिवार की आशंका
मृतक के बेटे अजय कुशवाहा का कहना है कि उनके पिता शारीरिक रूप से मजबूत थे। ऐसे में उन्हें शक है कि इस हत्या में दिलीप के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
मौके पर अफरा-तफरी
घटना के बाद परिजन और अनिता बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी दिलीप जाटव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।