शराबी पिता ने अपने 2 साल के बेटे को पटक कर मार डाला, पत्नी से बोला- मेरा बदला पूरा हुआ
Wednesday, Sep 17, 2025-07:16 PM (IST)

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के करजी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता जुगलाल सिंह ने अपने ही 2 साल के बेटे हर्षित की शराब के नशे में निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने पत्नी विनीता सिंह को फोन कर कहा, मैंने तुम्हारे बेटे को मार दिया है।
पति-पत्नी विवाद का भयावह परिणाम
जानकारी के अनुसार, जुगलाल सिंह की शादी 2022 में रोपाखार की विनीता सिंह से हुई थी। 2023 में उनका बेटा हर्षित पैदा हुआ। लेकिन जुगलाल शराब के नशे में अक्सर पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। परेशान होकर पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले जुगलाल पत्नी को वापस घर लाने की बात कह रहा था। पत्नी ने मना किया, तो उसने बेटे को अपने साथ लिया और कहा कि वह उसके बिना जी नहीं पाएगा।
शराब के नशे में बेटे पर हमला
16 सितंबर को हर्षित घर के पास खेल रहा था, इसी दौरान शराब के नशे में जुगलाल आया। उसने बेटे को घसीटकर घर में ले गया और पहले पीटा, फिर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। बच्चे की चीख कुछ समय के बाद थम गई और हर्षित की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।