कभी न भूलने वाले जख्म दे गया इंदौर हादसा, बेकाबू ट्रक ने कुचली तीन पीढ़ियां, पिता-बेटी और नाती ICU में लड़ रहे जिंदगी से जंग
Tuesday, Sep 16, 2025-01:40 PM (IST)

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में वीआईपी रोड पर हुए हादसे ने पूरे प्रदेश को झकजोर कर रख दिया है। जहां एक नशेड़ी ड्राइवर के दो किमी तक ट्रक को सड़क पर काल की तरह दौड़ाया। इस दौरान ट्रक की चपेट में कई गाड़ियां और राहगीर कुचले गए।
इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा कांप उठा। घटनास्थल पर लोग अपनों को तलाश रहे थे और चीख पुकार मची थी। इस हादसे का शिकार इंदौर का एक ऐसा परिवार भी हुआ जिसमें पिता-बेटा और दादा तीन पीढ़ियां शामिल है।
शॉपिंग पर निकला था परिवार
दरअसल, एक परिवार ऑटो में सवार होकर राजवाड़ा में खरीददारी करने जा रहा था। वे ट्रैफिक सिगनल पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार कर रहे थे। तभी एक कार्डबोर्ड शीट से भरा ट्रक बेकाबू लोगों को कुचलता हुआ नो एंट्री में घुस गया। उसने ऑटो को भी टक्कर मार दी। ऑटो चालक अनिल कोठारे (35) के मुताबिक ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सामने खड़ी जीप से टकरा गया और दोनों गाड़ियों के बीच फंस गया। इस हादसे में ऑटों में सवार सभी 4 लोग घायल हो गए। जिसमें अशोक कुमार गोपलानी (70), उनकी पत्नी काजल (63), बेटी अंकिता (35) और दो साल का पोता समविद घायल हो गए। सभी घायलों को ICU में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
सीएम मोहन ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर ने नशा कर रखा था और वह दो किमी तक कई वाहनों को कुचलता चला गया। इसमें कई वाहन और राहगीर बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए। घायलों का बांठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, वहीं अरविंदो हॉस्पिटल में इलाजरत महेश खतवासे की सोमवार सुबह मौत हो गई।