नेपानगर में सनसनीखेज़ हादसा: ताप्ती पुल से लटका आयसर, मौत से बाल-बाल बचीं कई ज़िंदगियाँ

Wednesday, Sep 17, 2025-01:30 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजू सिंह राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर-अंबाडा सड़क मार्ग पर एक भयानक हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार आयसर वाहन ताप्ती नदी के पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर आधा पुल से नीचे लटक गया। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,आयशर वाहन बुरहानपुर से नेपानगर की ओर तेज़ गति से जा रहा था, तभी ताप्ती पुल पर चालक नियंत्रण खो बैठा। 

PunjabKesari

वाहन का अगला हिस्सा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे की ओर झुक गया, लेकिन सौभाग्यवश वाहन पूरी तरह नदी में नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि हादसे में कोई गंभीर चोट की खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग को लेकर फिर से सवाल खड़े कर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News