शाहडोल में दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में दर्दनाक हादसा, 2 युवकों की मौत
Thursday, Oct 02, 2025-07:26 PM (IST)

शाहडोल। (कैलाश लालवानी): दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोन नदी में बड़ा हादसा हो गया। सल्दा गांव के तीन युवक नदी में उतरे थे, जिसमें से दो की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान शुभम सिंह गोंड़ (16) और हनुमत लाल (22) के रूप में हुई है। तीसरा युवक अंकित सिंह सकुशल बाहर निकल आया।
हादसा अकुरी घाट, थाना गोहपारू क्षेत्र में हुआ। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी में तेज बहाव था, जिससे युवक बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय पुलिस बल मौके पर नहीं था और पंचायत के जिम्मेदार भी मौजूद नहीं थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। गोहपारू पुलिस और गोताखोर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।