खंडवा हादसे में बचाव कार्य करने वालों को भी दिए जाएंगे 51-51 हजार रुपये-CM, 26 जनवरी पर पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित
Friday, Oct 03, 2025-08:03 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए दुर्गा विसर्जन हादसे के प्रभावितों से मिलने सीएम मोहन यादव खंडवा पहुंचे। इस दुख के मौके पर सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है । सीएम ने हताहत हुए परिवारों को सांत्वना दी और ढांढस बधाया।
बचाव कार्य करने वालों को 51-51 हजार रुपये दिए जाएंगे-CM
इस मौके पर सीएम ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए के चेक दिए। और घायलों को भी राशि दी। इस दौरान सीएम ने बडा ऐलान उन लोगों के लिए भी किया जिन्होंने हादसे के दौरान बचाव कार्य किया था। मोहन यादव ने कहा कि बचाव कार्य करने वालों को 51 हजार रुपये दिए जाएंगे और 26 जनवरी के मौके पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। लिहाजा इस गम भरे मौके पर सीएम भी दुखी दिखे ।