रक्षा करने वाले भी सुरक्षित नहीं ! दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला

Friday, Oct 03, 2025-03:11 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ी वारदात हुई। ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर बदमाश संतबीर रजक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक जयप्रकाश श्रीराम पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में आरक्षक के माथे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी जुलूस में चाकू लेकर घूम रहा था। इस पर आरक्षक ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद संतबीर रजक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News