MP: दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, महिलाओं पर बरसे पत्थर, हिंदू संगठन सड़कों पर!

Saturday, Oct 04, 2025-05:07 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना में महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आईं।

घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बस स्टैंड ग्राउंड, केशवाही में सैकड़ों लोगों के साथ एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि एक आरोपी ने भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। मौके पर एसडीओपी व थाना प्रभारी मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

स्थानीय लोगों और संगठनों ने धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News